इंदौर बावड़ी हादसा : आखिरी शव के साथ मौत का आंकड़ा 36 पर पहुंचा, राहत और बचाव काम हुआ पूरा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 31, 2023

इंदौर : इंदौर के पटेल नगर में रामनवमी पर हुए दर्दनाक बावड़ी हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़कर 36 पर पहुँच चुका है। जी हां, आपको बता दे कि 24 घण्टे बाद आज आखिरी शव बावड़ी से निकाल लिया गया है जिसके बाद राहत और बचाव कार्य पूरा हो चूका है। गौरतलब है कि कल रामनवमी के मौके पर लोग पटेल नगर स्थित बेलेश्वर महादेव मंदिर की बावड़ी पर बने मंदिर पर बैठ कर हवन कर रहे थे इस दौरान अचानक कुएं पर बनी छत धंस गई। इसके चलते इस पर मौजूद लोग कुएं में गिर गए। इनमें महिला और बच्चे भी शामिल हैं।

Read More : घटनास्थल पर पहुंचकर CM शिवराज ने कहा- मृतकों के परिजनों को मुआवजा दे दिया गया, मामले की होगी मजिस्ट्रियल जांच

इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे। शिवराज सिंह चौहान सबसे पहले Apple हॉस्पिटल पहुंचे यहाँ उन्हों घायलों का हाल चाल जाना। Apple हास्पिटल में CM शिवराज के साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट, मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ समेत कई नेता उपस्थित थे। उन्होंने डॉक्टरों के साथ ही जिला प्रशासन को घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए। यहाँ के बाद सीएम शिवराज और मंत्री घटना स्थल पर पहुंचे यहाँ सीएम और मंत्रियों को देख रहवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सरकार के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाए।

Read More : घटना स्थल पर पहुंचे CM शिवराज, रहवासियों का फूटा गुस्सा, सरकार के खिलाफ लगाए हाय-हाय के नारे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटनास्थल पर पहुंचकर कहा कि, प्रदेशभर के कुए बावरियों की लिस्ट बनेगी और खुले कुए बावरियों को ढका जायगा। CM शिवराज ने कहा, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है। बावड़ी से पानी खाली किया जा रहा है मृतकों के परिजनों को मुआवजा दे दिया गया है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं मजिस्ट्रियल जांच होगी। जांच जिम्मेदारी तय करेगी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। जो गुम हो गए हैं उन्हें ढूंढने की प्राथमिकता है। अस्पताल में इलाज चल रहा है सरकार निशुल्क इलाज कराएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राहत राशि भेजी है।