घटनास्थल पर पहुंचकर CM शिवराज ने कहा- मृतकों के परिजनों को मुआवजा दे दिया गया, मामले की होगी मजिस्ट्रियल जांच

ashish_ghamasan
Published on:

इंदौर। इंदौर में रामनवमी के दिन बड़ा हादसा हो गया है। यहां मंदिर में कुएं पर बनी छत धंस गई। इसके चलते 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, ये हादसा स्नेह नगर के पास पटेल नगर में हुआ। यहां बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में कुएं पर बनी छत धंस गई। इसके चलते इस पर मौजूद लोग कुएं में गिर गए। इनमें महिला और बच्चे भी शामिल हैं।

इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे। शिवराज सिंह चौहान सबसे पहले Apple हॉस्पिटल पहुंचे यहाँ उन्हों घायलों का हाल चाल जाना। Apple हास्पिटल में CM शिवराज के साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट, मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ समेत कई नेता उपस्थित थे। उन्होंने डॉक्टरों के साथ ही जिला प्रशासन को घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए। यहाँ के बाद सीएम शिवराज और मंत्री घटना स्थल पर पहुंचे यहाँ सीएम और मंत्रियों को देख रहवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सरकार के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाए।

Also Read – PM मोदी ने अचानक नवनिर्मित संसद भवन का किया निरीक्षण, जल्द हो सकता उद्घाटन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटनास्थल पर पहुंचकर कहा कि, प्रदेशभर के कुए बावरियों की लिस्ट बनेगी और खुले कुए बावरियों को ढका जायगा। CM शिवराज ने कहा, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है। बावड़ी से पानी खाली किया जा रहा है मृतकों के परिजनों को मुआवजा दे दिया गया है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं मजिस्ट्रियल जांच होगी। जांच जिम्मेदारी तय करेगी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। जो गुम हो गए हैं उन्हें ढूंढने की प्राथमिकता है। अस्पताल में इलाज चल रहा है सरकार निशुल्क इलाज कराएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राहत राशि भेजी है।