Indore: शहर में दिव्य शक्ति पीठ परिवार की ओर से होटल रेडिसन से आगे MR10 रोड C21 बिजनेस पार्क के पास एक अद्भुत और अनूप है मंदिर दिव्य शक्ति पीठ की स्थापना की जा रही है. इस उपलक्ष्य में में 23 मई से 27 मई तक माता की चौकी सहित विभिन्न धार्मिक आयोजन रखे गए हैं. पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 10 भुजा महाकाली, अष्टदशभुजा दुर्गा महालक्ष्मी, अष्टभुजा महासरस्वती, राम दरबार, राधा कृष्ण की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया है. पांच दिवसीय आयोजन में हर रोज शाम 7:00 बजे अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.
Must Read-मध्यप्रदेश शासन के अधिमान्यता कार्ड का दुरुपयोग पड़ेगा महंगा, होगी कार्रवाई
23 मई सोमवार शाम 7:00 बजे संगीतमय सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया है. जिसे राजेश सांखला द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा.
24 मई मंगलवार शाम 7:00 बजे से भजन संध्या रखी गई है. जिसमे सुप्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री अपने सुमधुर भजनों से भक्तों को भावविभोर कर देंगे.
25 मई बुधवार शाम 7:00 बजे माता की चौकी का आयोजन किया गया है. इस भक्तिमय कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक श्रीराम झरकर सुमधुर भजन प्रस्तुत करेंगे. इस उपलक्ष में 51 कन्याओं का पाद पूजन भी किया जाएगा.
26 मई शाम 7:00 बजे राम नरेशाचार्य, स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरी महाराज श्री किशन लाल एरन सभागृह का उद्घाटन करेंगे और अपने आशीष वचन भी देंगे.
27 मई शुक्रवार सुबह 11:30 से 12:30 बजे तक पूर्णाहुति और प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया है. शाम को 7:00 बजे इस अनोखे मंदिर के पट खोल कर भव्य आरती का आयोजन कर मंदिर का लोकार्पण किया जाएगा. दिव्य शक्ति पीठ परिवार की ओर से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भक्तों को कार्यक्रम में पधार कर माता रानी का आशीर्वाद लेने का आग्रह किया गया है.