ऑल इंडिया स्मार्ट सिटी रैंकिंग में इंदौर फिर प्रथम स्थान पर

Shraddha Pancholi
Published on:
indore, indore news, indore hindi news, indore indore latest news,

इंदौर। इंदौर स्मार्ट सिटी कार्यपालन निदेशक एवं आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि देश की समस्त स्मार्ट सिटी में विभिन्न श्रेणियों में किए जा रहे कार्यों की ओवर ऑल रैंकिंग में इंदौर स्मार्ट सिटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इंदौर स्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देश की विभिन्न स्मार्ट सिटी में किए जा रहे कार्यों की केंद्र सरकार द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जाती है।

Must Read- संजय शुक्ला बोले – हाँ में बच्चा ही हूँ इंदौर मेरा परिवार, मुझे आशीर्वाद दीजिए

जिसके तहत स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रचलित कार्य, कार्य की वित्तीय व्यवस्था, कार्य का समापन, कार्य की गुणवत्ता, रिवार्ड के साथ ही SCM, NIP, OOMF, SCAF, TULIP के तहत कूल 140 अंको की विभिन्न श्रेणियों ऐसे इंदौर स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की ओवर ऑल रैंकिंग में 124.94 अंक प्राप्त कर देश की समस्त स्मार्ट सिटी में इंदौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ओवरऑल इंडिया की स्मार्ट सिटी में इंदौर प्रथम रैंकिंग प्राप्त करने के साथ ही सूरत एवं उदयपुर के साथ ही अन्य स्मार्ट सिटी द्वारा भी रैंकिंग में स्थान प्राप्त किया है।