इंदौर -दिनांक 13 फरवरी 2022- पुलिस आयुक्त इंदौर महानगर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करने के लिए सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर अपातिजनक पोस्ट व हैकिंग करने वाले अपराधियों की पहचान कर उनके विरुद्ध विधिसंगत प्रभावी कार्यवाही करने के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है।
ALSO READ: जमीन को विधि के विरूद्ध बंधक रखे जाने पर बैंकों के प्रबंधकों को भेजा नोटिस
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त इंदौर जोन-2 सम्पत उपाध्याय एवं अति पुलिस उपायुक्त इंदौर जोन-2 राजेश व्यास तथा सहायक पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना विजयनगर द्वारा विगत दिनों एक फ्लैट से 4 युवकों को पकड़ा था।
जिनसे पता चला था कि यह सोशल मीडिया पर लड़की की फोटो लगाकर फर्जी आईडी के जरिए लोगो से ठगी कर रहे है। ये लोगो को बातों में उलझा कर वीडियो कॉल कर अश्लील हरकत करते हुए पीड़ित का अश्लील वीडियो बना लेते थे। फिर इस वीडियो के जरिए उनसे अवैध वसूली करते थे। विजय नगर पुलिस द्वारा इन्हे गिरफ्तार किया था। ये अभी पुलिस रिमांड पर है। पुलिस रिमांड के दौरान पता चला की ठगी के लिए जिन मोबाइल सिम का उपयोग वे करते है वह सिम इनको सेतु तथा निखिल द्वारा उपलब्ध कराई गई थी।
ALSO READ: 1 करोड़ साल पुराने Dinosaur के अंडे मिले, भू सर्वेक्षण अधिकारी भी हैरान
इन्ही के द्वारा उन्हे सिखाया गया की किस प्रकार से लोगो से ठगी की जाती है। उपरोक्त जानकारी के बाद पुलिस टीम द्वारा शिवपुरी पहुंच कर आरोपी सेतु उर्फ सागर पिता मनोज निवासी शिवपुरी तथा निखिल पिता रामप्रकाश निवासी शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गूगल एप हैंडलिंग एक्सपर्ट है। यह सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने, ऐप के माध्यम से ठगी करने की जानकारी रखते है। दोनो आरोपियों का विजय नगर पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जा रहा है।
सेतु और निखिल ने पूछताछ में बताया की एक सिम दो हजार रुपए में देते थे। सेक्सटॉर्शन के लिए लड़की के नाम की जो फर्जी आईडी बनाई जाती, उसे सोशल मीडिया पर प्रमोट करते ताकि लोग उनके झांसे में आए और संपर्क करे। सिम के लिए ये लोग जरूरत मंद और नशे के आदि लोगो से संपर्क करते। इन्हे रुपए की जरूरत होती है। उसी का फायदा उठाकर उन्हें कुछ पैसे देकर दस्तावेज लेकर उससे सिम जारी करवा लेते थे और इनका इस्तेमाल ठगी के लिए हो रहा था। अब तक कई सिम वे इस तरह ले चुके है। दोनो से पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है। इनसे और महत्वपूर्ण खुलासा होने की उम्मीद है।