इंदौर(Indore): फ्रेंड्स फॉर एवर क्लब(Friends for ever Club) की 60 से अधिक महिला सदस्य आज दरबार साहिब अमृतसर की धार्मिक यात्रा पर इंदौर विमानतल से रवाना हुई। क्लब की अध्यक्ष रिम्पी सलूजा ने बताया कि इस 5 दिवसीय यात्रा में ग्रुप की सदस्य दरबार साहिब अमृतसर , केशगढ़ साहिब आनंदपुर साहिब , गुरु का महल , बाबा दीप सिंह जी के शहिदा वाले गुरुद्वारे सहित विभिन्न गुरुद्वारों के दर्शन कर एवं सिमरन व सुखमनी साहिब का सामूहिक पाठ कर कोरोना से मुक्ति दिलाने व सभी की खुशहाली ,समृद्धि के लिए अरदास व प्रार्थना करेंगे।
पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण सभी लोग अमृतसर नहीं जा पाए थे , इसलिये सभी लोग आज इस यात्रा पर निकले हैं।जिस प्रकार से कोरोना की चौथी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है , क्लब के सभी सदस्य वहां जाकर इससे सभी को स्वस्थ और सुरक्षित रखने व इससे मुक्ति दिलाने की अरदास करेंगे। इस यात्रा के दौरान सभी सदस्य आनंदपुर साहिब स्थित विरासत ए खालसा के भी दर्शन करेंगे।
Read More : Instagram पर Vicky Kaushal की तस्वीर ने मचाया बवाल😱😳, फैंस बोले FIRE है….🤯💥
आज इस जत्थे को सिख समाज के लोगों ने विमानतल पर भव्य स्वागत कर विदाई दी। इस अवसर पर जमकर भांगड़ा भी किया गया व पुष्पहारो एवं केसरिया दुप्पटे से सभी का स्वागत भी किया गया। विमानतल पर क्लब की सदस्यों ने यात्रा की सफलता के लिये अरदास भी की। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष रिम्पी सलूजा , पिंकी भाटिया ,सतनाम होरा ,मनप्रीत कलसी ,सतविंदर भाटिया ,नीतू भाटिया अमरदीप होरा ,विम्मी छाबड़ा , लाड्डी अरोरा , रिम्पी भाटिया , बेबी टूटेजा , अंजु सबरवाल , अन्नु सलूजा , रेनु होरा आदि उपस्थित थी।
Read More : कैलाश विजयवर्गीय ने पेश की दोस्ती की मिसाल, तस्वीर ने जीता लोगों का दिल
इस अवसर पर क्लब की सदस्यों ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी व एमपी-छत्तीसगढ़ केंद्रीय गुरु सिंघ सभा के अध्यक्ष मोनु भाटिया का स्वागत भी किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी , नरेंद्र सलूजा ,मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ केंद्रीय गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष मोनू भाटिया , सुरजीत टूटेजा , अशोक धवन , मनोहर धवन , बँटी भाटिया , एमपीएस अरोरा , मनप्रीत होरा , नरेन्द्र नारंग , इन्द्रजीत होरा , चन्नी भाटिया , सहित सिख समाज के कई वरिष्ठ जन उपस्थित थे।