इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा 17 और 18 फरवरी को दिवसीय इंटरनेशनल मैनेजमेंट कॉन्क्लेव का आयोजन ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में आज सुबह शुरू हो चूका है। जिसमें अलग-अलग क्षेत्र से विभिन्नउद्योगपति,विद्वान,धर्मगुरु,सीईओ, संपादक और सेलिब्रिटी शामिल हो चुके है। इन एक्सपर्ट से प्रबंध ज्ञान के अलावा उद्योग और व्यवसाय के लिए मार्गदर्शन तो मिलेगा ही ,देश की अर्थव्यवस्था के सामने आने वाली चुनौतियों के समाधान पर भी चर्चा हुई। यह आयोजन सभी को फिर से विकसित करने और नेतृत्व करने के लिए प्रेरित कर रहा है।
इच्छुक व्यक्ति कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए पेटीएम इंसाइडर के माध्यम से ऑनलाइन भी रजिस्टर कर सकता है। इस कॉन्क्लेव में ई टेक्नोलॉजीज का प्रयोग किया जा रहा है। यह कॉरपोरेट और विद्यार्थियों का महासंगम है। इसमें बी2बी सेगमेंट को बढ़ावा देने पर बातचीत की गई है। इस कॉन्क्लेव में डिजिटल वॉल भी रखी है, जिसमें 50 से ज्यादा स्टार्टअप को दर्शया जा रहा है एवं 25 से अधिक महिला इंटरप्रेन्योर को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
Also Read : क्राइम ब्रांच इंदौर ने अवैध रूप से आबकारी विभाग का लाइसेंस लेने वाले आरोपियों का किया गिरफ्तार
कॉन्क्लेव की तैयारी के लिए इंदौर के विभिन्न कॉलेज के छात्रों को प्रशिक्षित किया गया था। अखिलेश राठी ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि आईएमए इंटरनेशनल मैनेजमेंट कॉन्क्लेव में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रसिद्ध व्यक्ति को दिया जा रहा है।