Indore : वेस्ट को बेस्ट बनाने के उददेश्य से 3 दिवसीय आरआरआर महोत्सव का शुभारंभ, मोबाईल लाइब्रेरी वेन की भी हुई शुरुआत

Deepak Meena
Published on:
इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह के निर्देशन में नगर निगम इंदौर द्वारा शहर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के साथ ही वेस्ट को बेस्ट बनाने के उददेश्य से दिनांक 3 से 5 जून तक 3 आर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत आज गांधी हॉल में वेस्ट टू आर्ट एक्जीबिशन में स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादो की प्रदर्शनी का स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया।
3 आर के तहत वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी का सांसद शंकर लालवानी, आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह द्वारा अवलोकन किया जाकर, मोबाईल लाईब्रेरी ज्ञान रथ का भी हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया गया,  अतिथियों द्वारा वेस्ट टु आर्ट प्रर्दशनी में स्व सहायता द्वारा लगाये गये स्टॉल की प्रशंसा करते हुए, सभी का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा, स्व सहायता समुह के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।
स्वास्थ्य प्रभारी शुक्ल ने बताया कि वेस्ट को बेस्ट बनाने के उददेश्य से इंदौर में 3 आर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत आज दिनांक 3 जून को वेस्ट टू आर्ट एक्जीबिशन, आरआरआर थैला बैंक का शुभारम्भ तथा 3 आर स्टिचिंग पॉइन्ट का भी शुभारम्भ किया गया।
इसके साथ ही दिनांक 4 जून को स्लम बस्ती में 3 आर हाट एवं लाइब्रेेरी का शुभारंभ व जरूरतमंदो हेतू 3 आर नो व्ही गाडी का शुभारंभ किया जावेगा तथा दिनांक 5 जून को 3 आर चौराहे का शुभारंभ, प्लास्टिक सरेंडर गाडी का शुभारंभ, वृहद स्वच्छता अभियान स्लम बस्तियोें में, वृहद पौधारोण अभियान, वृहद स्वच्छता अभियान जल स्त्रोतो पर किया जावेगा। 
वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी में स्व सहायता समुह जिनमे एकता आत्मनिर्भर भारत स्व सहायता समुह, शिल्पी स्व सहायता समुह, अंश वेलफेयर आर्गेनाईजेशन, श्रीमती अनिता पाल स्व सहायता समुह, वेस्ट टू आर्ट बाय एचएसएस, एमआयसी आर्गेनाईजेशन, मॉर्डन इंटरनेशनल स्कूल, मां अहिल्या स्व सहायता समुह, देव कांगिनी स्व सहायता समुह, भूमिका स्व सहायता समुह, संस्था प्रवेश, मंगला महिला विकास समिति स्व सहायता समुह, मॉर्डन गु्रप ऑफ इंस्टीटयुट, ऋर्षि इंटरप्राइजेस द्वारा देशी गोबर के उत्पाद जिनमें दीपक, खिलौने, स्टेण्ड, पुराने कपडो से खिलौने, आदिवासी गुडा-गुडिया, वेस्ट से केरीबेग का निर्माण, हार-माला का निर्माण, वेस्ट बॉटल को आकर्षक कप का निर्माण, वेस्ट से टेबल कुर्सी का निर्माण, गमले, बॉटल, पेन्ट ब्रश, कलर बाल्टी से झरने का निर्माण, झालर, कपडे की झोले, तोरण, सेल्फी पॉइन्ट का निर्माण किया जाकर स्टॉल पर प्रदर्शनी हेतु रखे गये।  इसके साथ ही वेस्ट टू आर्ट के तहत वेस्ट से बनाये सेल्फी पॉइन्ट व अन्य उत्पादो का अतिथियों द्वारा प्रशंसा की गई।