Indore: अमानक पॉलीथिन के 19 कट्टे जब्त, पुलिस ने वसूला 50 हजार जुर्माना

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: September 11, 2022

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर को प्लास्टिक एवं अमानक पॉलीथिन से मुक्त करने के अभियान के तहत किसी भी प्रकार से अमानक पॉलीथिन का क्रय विक्रय करने के साथ ही संग्रहण करने वालों के विरुद्ध स्पाट फाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।

आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में सीएसआई अनिल सिरसिया द्वारा जोन 18 वार्ड 63 अंतर्गत हरी तोल कांटा लोहा मंडी में नाकोड़ा रोड़ लाइन्स ट्रांसपोर्ट के निरीक्षण के दौरान पाया कि यहां पर 19 कट्टे पॉलिथीन के पाये जाने पर 50 हजार रूपए का स्पाट फाईन किया गया तथा पॉलिथीन जब्त की गई।

Also Read: Water Supply in Indore: जिंसी चौराहे पर खराब वाल्व को बदलने का तेजी से किया जा रहा कार्य, शहर में जलप्रदाय होगा प्रभावित 

कार्यवाही के दौरान सीएसआई अनिल सिरसिया, सहायक सीएसआई आकाश हंसारी, दरोगा रवि चिराउंडे उपस्थित थे।