भारत को मिला पहला एप्पल स्टोर, CEO टिम कुक ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में की ओपनिंग

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: April 18, 2023

नई दिल्ली। भारत का पहला एप्पल स्टोर आज मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुल गया है। आईफोन बनाने वाली कंपनी के सीईओ टिम कुक ने मुंबई में Apple BKC स्टोर का उद्घाटन किया। सीईओ टिम कुक ने उद्घाटन करते हुए भारत में एपल के पहले रिटेल स्टोर ने ग्राहकों के लिए दरवाजे खोले। मुंबई के पहले एप्पल स्टोर की ओपनिंग में सैकड़ों फैंस मौजूद रहे और ये स्टोर 20,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है।

रिटेल स्टोर खुलते ही जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल के बाहर ग्राहकों की लंबी लाइन लग गई। ओपनिंग के दौरान ना लाल फीता कटा ना ही कैंची चलानी पड़ी। कुक ने सीधे दरवाजा खोलकर एपल स्टोर की ओपनिंग की। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, ये एप्पल स्टोर एक्जीक्यूटिव्स 20 भाषाओं में कस्टमर सर्विस देने में सक्षम हैं। आज भारत में बहुत से लोगों के हाथों में Apple के Product आसानी से देखे जा सकते हैं।

Also Read – महाराष्ट्र में एक बार फिर आने वाला है राजनीतिक भूचाल? सुप्रिया सुले के बयान से मची खलबली

एपल का मुंबई में खुला पहला स्टोर Apple BKC के नाम से जाना जा रहा है। स्टोर में न के बराबर लाइट का इस्तेमाल किया गया है। भारत में 25 साल का सफर पूरा होने पर एपल ने पहला स्टोर लॉन्च किया है। एप्पल का स्टाफ गर्मजोशी और उत्साहित है। बता दें कि एपल ने भारत में पहली बार 1984 में Macintosh को पेश किया था और अब 25 साल बाद पहला एपल स्टोर एपल BKC, मुंबई में खोला गया है।