सुभद्रा कुमारी चौहान की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय महिला साहित्य समागम जिसका आयोजन इंदौर के जाल सभागृह में किया जा रहा है इस कार्यक्रम के आयोजक हैं न्यूज़ पोर्टल घमासान डॉट कॉम ,वामा साहित्य मंच तथा मध्य प्रदेश साहित्य परिषद । आज दूसरे दिन इस कार्यक्रम के समापन सत्र में बोलते हुए प्रसिद्ध शिक्षाविद् तथा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉक्टर रेणु जैन ने कहा कि समाज के विकास में भारतीय नारियों की विशिष्ट भूमिका रही है उन्होंने कहा कि भारतीय नारी के संस्कार और सेवा और समर्पण की भावना की प्रशंसा विदेशों तक में होती है उन्होंने कहा कलम की ताकत बेहद महत्वपूर्ण है भले ही वह पुरुष के हाथ में हो या नारी के ।
समाज के विकास में भारतीय नारियों की विशिष्ट भूमिका रही है: कुलपति डॉक्टर रेणु जैन
Akanksha
Published on: