ब्रिटेन (Britain) में पिछले कुछ दिनों से जारी सियासी उठापटक के दौरान कंजर्वेटिव पार्टी के 50 से अधिक मंत्रियों के द्वारा इस्तीफा दे दिया गया था। । जिसकी शुरुआत 5 जुलाई को वित्तमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के इस्तीफे से हुई , इसके बाद कुछ ही समय के अंतराल में स्वास्थ्यमंत्री साजिद जाविद के द्वारा भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया गया। इसके बाद से ही लगातार एक के बाद एक मंत्रियों के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अपने पद से इस्तीफा देने के लिए विवश होना पड़ा था।
Also Read- पंजाब :अब सहन नहीं गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी, मोगा में तीन आरोपियों को 3 वर्ष का कारावास
भारतीय मूल के ऋषि सुनक बन सकते हैं ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री
बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद से ही ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के नाम की अटकलें लगना शुरू हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री की दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे हैं। ऋषि सुनक बोरिस जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री के पद पर आसीन थे, जिससे की 5 जुलाई को उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। गौरतलब बात है कि ऋषि सुनक इंफोसिस के सह संस्थापक और दिग्गज भारतीय कारोबारी नारायण मूर्ति के दामाद हैं। सुनक कई प्रेस सभाओं में सरकार के प्रतिनिधि चेहरे के रूप में लोकप्रिय हैं। साथ ही कोरोना प्रकोप के दौरान उनके द्वारा आर्थिक मन्दी से ब्रिटेन को उबारने के लिए किए गए हरसम्भव प्रयास से भी उनकी छवि एक मजबूत और ईमानदार नेता के रूप में है।