Anant-Radhika Wedding: संस्कृत श्लोक एवं भक्ति गीतों से मनमोहक होगा माहौल, ये भारतीय गायक करेंगे परफॉर्म

Srashti Bisen
Published:
Anant-Radhika Wedding: संस्कृत श्लोक एवं भक्ति गीतों से मनमोहक होगा माहौल, ये भारतीय गायक करेंगे परफॉर्म

Anant-Radhika Wedding: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय गायक राधिका-अनंत की शादी के दिन सुरीली परफॉर्मेंस देंगे और वह भी लाइव। हिप-हॉप संगीत के बाद अब शादी के दिन संस्कृत में श्लोक गाए जाएंगे और भक्ति गीत भी गाए जाएंगे। जैसे-जैसे राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी की तारीख नजदीक आ रही है, उनके फंक्शन से जुड़ी हर जानकारी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधिका-अनंत की शादी के दिन बॉलीवुड के कई मशहूर सिंगर अपनी सुरीली आवाज से महफिल में चार चांद लगाएंगे।

इस लिस्ट में सोनू निगम, हरिहरन, श्रेया घोषाल, कौशिकी चक्रवर्ती और शंकर महादेवन परफॉर्म करेंगे। खास बात यह है कि ये सभी गायक उस दौरान लाइव परफॉर्मेंस देंगे। भारतीय प्लेबैक सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर, डबिंग आर्टिस्ट सोनू निगम की आवाज में ऐसा जादू है कि जो भी उनका गाना एक बार सुन लेता है, वो उनका फैन जरूर बन जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनू निगम के अलावा हरिहरन, श्रेया घोषाल, कौशिकी चक्रवर्ती और शंकर महादेवन भक्ति गीत गाएंगे, जिसमें सोनू निगम भगवान की भक्ति पर आधारित ‘श्री कृष्ण गोबिंद हरे मुरारी…’ गाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन भक्ति गीतों के अलावा संस्कृत के कई श्लोक भी सोनू निगम के अलावा हरिहरन, श्रेया घोषाल, कौशिकी चक्रवर्ती और शंकर महादेवन जैसे गायको द्वारा गाए जायेंगे। इन सभी गानों को कंपोज करने की जिम्मेदारी म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी अजय-अतुल की है।

अनंत अंबानी और राधिका अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन की धूम देखने को मिली। कॉन्सर्ट स्थल से लेकर सजावट तक, सब कुछ शानदार था। इस खास मौके पर सभी अलग-अलग लुक में नजर आए। अनंत और राधिका के सभी फंक्शन भी शानदार रहे, संगीत समारोह में हॉलीवुड पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने अपने बेहतरीन गानों पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। इस दौरान जस्टिन बीबर ने अपने कई हिट गानों पर शानदार परफॉर्मेंस दी। उन्होंने ‘बेबी’, ‘लव योरसेल्फ’, ‘सॉरी’ और ‘बेबी पीचिस’ जैसे गानों पर परफॉर्म किया।