अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, ऑनलाइन जुड़ेंगे लोग

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 14, 2021

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस देशभर में माया जाएगा. इस उपलक्ष्य में डॉ हेडगेवार स्मारक समिति द्वारा चार दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रखा गया है. इस आयोजन का शुभारंभ 14 जून सोमवार को प्रातः 7:00 बजे अर्चना कार्यालय 76 रामबाग पर किया गया.


37 स्थानों से योग प्रशिक्षण के लिए योग शिक्षार्थी आ रहे हैं ,जिन्हें योगाचार्य महेश जी यादव व राजेश जी यादव द्वारा योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है वह सभी शिक्षार्थी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने क्षेत्रों में समाज के बीच ऑनलाइन योग शिविर का आयोजन करेंगे. उपरोक्त जानकारी समिति के सचिव राकेश यादव ने दी. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष ईश्वर हिंदुजा ,अशोक राठी ,जितेंद्र यादव व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शारीरिक शिक्षण प्रमुख रित्नेश रघुवंशी आदि उपस्थित थे.