दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी, जोकोविच की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

Akanksha
Published on:

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामले दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहे है| वही कोरोना की चपेट में अब दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच भी आ गए है| जोकोविच ने हल ही में कोरोना टेक्स्ट करवाया था, जिसमे वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए| जोकोविच के अलावा उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हैं|
जोकोविच ने इसी साल 8वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम जीता था|  जोकोविच ने क्रोएशिया में प्रदर्शनी टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, जहां कई टेनिस खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाए गए|  इसके बाद जोकोविच ने अपनी जांच कराई तो पता चला कि वह भी कोरोना से संक्रमित हैं| वही इससे पहले टेनिस दिग्गज ग्रिगोर दिमित्रोव, बोर्ना कोरिक और विक्टर ट्राइकी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे| इसके बाद क्रोएशिया में इस प्रदर्शनी टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया| इस टूर्नामेंट के दूसरे चरण के फाइनल में नोवाक जोकोविच को रूस के आंद्रे रूबलेव से खेलना था|
बता दे कि, स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का आयोजन जोकोविच के भाई ने कराया था| वही इसकी आलोचना भी हुई थी कि इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन नहीं किया गया|
टूर्नामेंट में खेलने वाले सर्बिया के ही विक्टर ट्रॉइकी ने भी बताया कि वह और उनकी गर्भवती पत्नी दोनों कोरोना वायरस से संक्रमित हैं|