वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स लंदन के -star 2020 में शामिल किया रक्तनायक को सम्मानित

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 13, 2020
Entertainment news online

इन्दौर। कोरोना महामारी में जहाँ एक ओर विश्वबंदी का दौर है, ऐसे में मानवता की सेवा के अनुपम कार्य हेतु वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स, लंदन द्वारा देश के पहले निःशुल्क ब्लड कॉल सेंटर रेड क्रॉस के संचालक अशोक नायक को सम्मानित किया गया। सम्मान पत्र संस्था के अध्यक्ष संतोष शुक्ला द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध करवाया गया।

विगत 22 मार्च से भारत बंद है, ऐसे में ब्लड कॉल सेंटर रेड क्रॉस द्वारा लगातार मानव सेवा की जा रही है एवं लोगो को निःशुल्क रक्त उपलब्ध करवाया जा रहा हैं, लोगों में सकारात्मकता प्रसारित की जा रही है साथ ही, समाज सेवा भी जारी है। इस कार्य के लिए लंदन की संस्था वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स द्वारा अशोक नायक को ऑनलाइन सम्मान प्रदान किया गया है। इस सम्मान से अब तक अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिनेता सलमान खान, अभिनेता राहुल रॉय सहित उद्योगपति रतन टाटा एवं कई हस्तियाँ सम्मानित हो चुकी हैं।