क्या दोबारा होगी NEET-UG एग्जाम? सुप्रीम कार्ट में सुनवाई, बंद लिफाफे में CBI ने दाखिल की रिपोर्ट

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: July 11, 2024

NEET-UG मामले पर सुप्रीम कार्ट में आज सुनवाई होनी है। मामले पर सीबीआई ने आज कोर्ट में बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट दाखिल की है। ऐसे में शीर्ष अदालत NEET-UG आज रीएग्जाम या कैंसल पर फैसला ले सकता है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार, NTA और CBI की ओर से एफिडेविट दाखिल किया जा चुका है।

बता दें छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में जो याचिका दाखिल की है, उसमें कथित पेपर लीक मामले की दोबारा परीक्षा कराने और उचित जांच की मांग की गई है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच मेडिकल प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ियों से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। केंद्र और छज्। ने 5 मई को आयोजित परीक्षा में किसी भी तरह की सामूहिक गड़बड़ी से इनकार किया है। गुरुवार को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया।