WHO की वैज्ञानिक का दावा, देश में लॉकडाउन के परिणाम हो सकते है काफी भयानक!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 7, 2021

नई दिल्ली. भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. इसके चलते कई राज्यों ने वीकेंड लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू जैसी पांबदियां लगाई हैं, तो वहीं कई जगह पूर्ण लॉकडाउन को लेकर विचार चल रहा है. हालांकि इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने लॉकडाउन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि “इसके परिणाम भयानक होंगे.” साथ ही उन्होंने महामारी की दूसरी लहर को नियंत्रित करने में लोगों की भूमिका पर भी जोर दिया है. इस दौरान उन्होंने वैक्सीन डोज को लेकर भी चर्चा की.


खबरों के मुताबिक डॉक्टर स्वामीनाथन ने कहा “तीसरी लहर के बारे में सोचने और पर्याप्त लोगों को टीका लगाए जाने तक हमें दूसरी लहर का सामना करना होगा. इस महामारी में पक्का कई और लहरें भी हो सकती है.’ डब्ल्युएचओ ने कोविशील्ड वैक्सीन के दो डोज के बीच 8-12 हफ्तों का गैप रखने की सलाह दी है. इसपर स्वामीनाथन ने कहा ‘फिलहाल बच्चों को वैक्सीन लगाने की सलाह नहीं है, लेकिन हां दो डोज के बीच गैप को 8 से 12 हफ्तों तक बढ़ाया जा सकता है.”