पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी ने केंद्र पर लगाया हस्तक्षेप का आरोप, कही ये बात

Akanksha
Published on:

कोलकाता। रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तीन वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले को लेकर केंद्र सरकार पर संघवाद पर निंदनीय हमला करने का आरोप लगाया है। साथ ही इस मुद्दे पर उन्हें समर्थन देने के लिए विभिन्न नेताओं भूपेश बघेल, अरविंद केजरीवाल, कैप्टन अमरिंदर सिंह, अशोक गहलोत और एमके स्टालिन को धन्यवाद दिया।

वही सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि, “केंद्र पुलिस अधिकारियों को स्थानांतरित करके राज्य सरकार के कामकाज में गलत तरीके से हस्तक्षेप कर रहा है। बंगाल के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने और संघवाद के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाने के लिए भूपेश बघेल, अरविंद केजरीवाल, कैप्टन अमरिंदर सिंह, अशोक गहलोत और एमके स्टालिन को धन्यवाद।”

बता दे कि, ममता बनर्जी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को फोन किया और उन्हें राज्य में 2021 विधानसभा चुनाव से पहले आने का निमंत्रण दिया।