फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, UP समेत इन राज्यों में होगी बारिश

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 31, 2021
Heavy rain

बंगाल की खाड़ी से उठे यास तूफान का असर तो खत्म हो गया है, लेकिन पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग के अभी तक के अनुमान के मुताबिक मौसम की ऐसी स्थिति 2 जून तक बनी रह सकती है. इसका कारण तूफान का असर नहीं, बल्कि पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय हो जाना है.


मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में यानी 31 मई की दोपहर तक जिन जिलों में बारिश की संभावना है वे जिले हैं- शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बदायूं, बरेली, सीतापुर, हरदोई, बहराइच और आसपास के जिले. बारिश के साथ-साथ 62 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने की भी आशंका मौसम विभाग ने जताई है. लोगों को इन जिलों में बारिश के दौरान बिजली गिरने के प्रति भी आगाह किया गया है.

बिगड़े मौसम का असर लखनऊ और इसके आसपास के जिलों के साथ ही रूहेलखंड और दिल्ली के आसपास के जिलों में देखने को मिलेगा. हालांकि, हर रोज इसी स्थिति में बदलाव होता रहेगा और पूरे प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी. अनुमान यह है कि 3 जून से पूरे प्रदेश का मौसम साफ हो जाएगा.2 जून के बाद बढ़ेगा तापमान