जल जीवन मिशन पहुंचाएगा नल से जल सबके द्वार

Akanksha
Published on:

राजगढ़
 जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के तहत जिले के प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर में स्वच्छ जल पहुचाने का कार्य शासन ने मिशन के रूप में किया है। इस संबंध में मिशन की गतिविधि आगे बढ़ाने तथा इसके व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु कार्यषाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में पी.एच.ई. जल निगम, जल संसाधन, महिला एवं बाल विकास सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री आर.डी. अहिरवार ने बताया कि जल जीवन का लक्ष्य वर्ष 2024 तक हर घर में निरन्तर एवं पर्याप्त मात्रा उचित गुणवत्ता का जल प्रदाय करना है। हर घर जल का उदेष्य सार्थक करने के लिए जिले के शेष बचे ग्रामों में नल जल के माध्यम से जल प्रदाय करना है। योजना निर्माण में 10 प्रतिषत की राशि ग्राम समुदाय से जमा कराना है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं वन क्षेत्र में 5 प्रतिशत की राशि जमा करना है। प्रत्येक घर को न्यूनतम 55 एल.पी.सी.डी. पानी देने की योजना है।
ग्राम की जल प्रदाय संरचना का विकास एवं प्रबंधन वहां की ग्राम पंचायत पेयजल उपसमिति एवं उपभोक्ता समूह को करना है। तकनीकि सहयोग लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का होगा। जिला कार्याक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती चन्द्र सेना भिड़े ने सुझाव दिया कि मिशन के तहत शिशु मृत्युदर अधिक वाले ग्रामों को प्राथमिकता से लिया जाए, क्योकि डायरिया पीलिया आदि गंदा पानी पीने से ही फैलते है।
कलेक्टर ने निर्देष दिए कि योजना का क्रियान्वयन शासन के निर्देषानुसार शीघ्रता से किया जाए। उन्होने कहा कि जल जीवन मिषन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। जिससे लोगो की अधिक से अधिक सहभागिता हो सके।