पाकिस्तान में हिंदू परिवार के लिए मस्जिद से पानी लेना पड़ा भारी, बने बंधक

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 20, 2021
imran khan

नई दिल्ली। पाकिस्तान में एक बार फिर से हिंदू समुदाय को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के पंजाब में एक हिंदू परिवार को बुरी तरह टॉर्चर किया गया और उसे बंधक बना लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार परिवार की गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने मस्जिद से पीने का पानी ले लिया था। इसी बात से नाराज होकर कुछ लोगों ने अपने धार्मिक स्थल की ‘पवित्रता का उल्लंघन’ बताते हुए टॉर्चर करना शुरू कर दिया।

ALSO READ: महंत नरेंद्र गिरी कभी आत्महत्या नहीं कर सकते, उनकी हत्या हुई: आनंद गिरी

वहीं पाकिस्तान के अखबार ‘डॉन’ के मुताबिक, पंजाब के रहिमयार खान शहर में रहने वाले आलम राम भील अपनी पत्नी समेत परिवार के लोगों के साथ एक खेत में कपास उठा रहे थे। साथ ही भील ने बताया कि जब उनका परिवार पास ही बनी मस्जिद के बाहर लगे नल से पीने का पानी पीने गया तो कुछ स्थानीय जमींदारों ने उन्हें टॉर्चर किया। भील ने कहा कि जब वो अपने परिवार के साथ काम से लौट रहे थे तब जमींदारों ने उन्हें उनके डेरा के पास फिर बंधक बना लिया और मस्जिद की ‘पवित्रता का उल्लंघन’ बताते हुए प्रताड़ित किया।

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने इस मामले में कोई केस भी दर्ज करने से इनकार कर दिया है, क्योंकि हमलावर प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सांसद से संबंधित थे। इसके बाद उन्होंने अपने समुदाय के दूसरे सदस्य पीटर जॉन भील के साथ पुलिस स्टेशन के बाहर धरना दिया।