पूर्व विधायक राजेंद्र भारती का वीडियो वायरल, सिंधिया ने लगाई लताड़

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 24, 2021
jyotiraditya scindia

इन दिनों भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूर्व विधायक राजेंद्र भारती को लताड़ लगा रहे हैं. दरअसल, मंत्री प्रभुराम चौधरी के परिवार में शादी के मौके पर पहुंचे थे. वहां मंत्रियों की टोली साथ चल रही प्रभुराम चौध को शादी, मास्क थी, तभी चौधरी, सिंधिया किसी से मिलवाने लगे. उनका मास्क चेहरे पर नहीं देख कर सिंधिया भड़क गए और बोले कि आप मास्क पहनेंगे या नहीं. मेरे गाड़ी में इतना लेक्चर देने के बाद भी नहीं समझे। आप हंसिए मत. इतना बोलने के बाद झल्ला कर सिंधिया आगे बढ़ गए.

साथ में मंत्री तुलसी सिलावट और चौधरी सहित करीब एक दर्जन लोग नजर आ रहे है. वीडियो वायरल होने के बाद सिंधिया की भी किरकिरी हो रही है. लोग कह रहे हैं कि महाराज को मास्क तो नजर आ रहा है, लेकिन शारीरिक दूरी पर ध्यान नहीं है. कांग्रेसी ज्योति सिंधिया ने कहा था- जब तक सरकार नहीं बनेगी, फूल हाथ में नहीं लेंगे. सूत की माला पहनते थे. भाजपाई हो जाने के बाद भी सिंधिया फूल नहीं ले रहे हैं. कल नरोत्तम मिश्रा के घर पहुंचे. मिश्रा ने गुलदस्ता आगे किया, लेकिन सिंधिया ने नहीं लिया.