UP Election 2022: ये देखिए कितने उम्मीदवार है दागी

Author Picture
By RajPublished On: January 19, 2022

लखनऊ। यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ही नहीं बल्कि भाजपा और अन्य राजनीतिक दलों ने भी आपराधिक मामलों में लिप्त नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है। चुनाव आयोग के निर्देश मिलने के बाद राजनीतिक दलों ने अभी तक घोषित उन उम्मीदवारों का आपराधिक रिकॉर्ड जारी किया है जिन्हें चुनाव मैदान में उतारा गया है वहीं इनके लिए वोट भी मांगने की शुरूआत हो चुकी है।

किस दल ने कितनी संख्या बताई

आयोग को सार्वजनिक की गई जानकारी के अनुसार भाजपा ने 29, सपा ने 21, रालोद ने 6  और कांग्रेस ने 10 प्रत्याशियों के नाम अभी तक बताए है।

उप मुख्यमंत्री से लेकर अन्य मंत्रिगण भी

भाजपा ने जिन दागी उम्मीदवारों की जानकारी मुहैया कराई है उनमें केशव प्रसाद मौर्य से लेकर अन्य 6 मंत्रिगण भी शामिल है। बता दें कि केशवप्रसाद मौर्य सूबे के उप मुख्यमंत्री है।

सार्वजनिक करना जरूरी

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आयोग ने सभी दलों के लिए प्रत्याशी घोषित करने के 48 घंटे के भीतर उनका पूरा आपराधिक इतिहास (अगर है तो सार्वजनिक करना जरूरी कर दिया है। दलों को यह भी बताना होगा कि आपराधिक छवि का उम्मीदवार क्यों चुना ।

किस पर कितने मामले दर्ज है

अतुल प्रधान सपा 37 मामले, योगेश वर्मा सपा  31, रामनाथ सिकरवार कांग्रेस 10, असलम अली सपा 9, अमरपाल शर्मा सपा 7, चौधरी बाबूलाल भाजपा 7, अमित अग्रवाल भाजप 6, संगीत सोम भाजपा 6, कपिलदेव अग्रवाल भाजपा 6,कमलदत्त शर्मा भाजपा 6 और हरीश कुमार सपा 5