MP

UP के दौरे पर निकले सुपरस्टार रजनीकांत, कहा – ‘सीएम के साथ देखूंगा फिल्म जेलर’

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: August 18, 2023

दुनिया भर के मशहूर अभिनेता रजनीकांत शुक्रवार की शाम लखनऊ पहुंचे। जहां उन्होंने पत्रकार से बातचीत के दौरान कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही वह अपनी फिल्म ‘जेलर’ देखेंगे। रजनीकांत, तमन्ना भाटिया स्टारर फिल्म जेलर इन दिनों खूब सुर्खियां यहां बटोर रही है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है। जब रजनीकांत से फिल्म की कामयाबी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सब तो ऊपर वाले और आप सबकी कृपा है। आपको बता दें, सुपरस्टार रजनीकांत 18 से 20 अगस्त तक यानी तीन दिनों की उप यात्रा पर है इस दौरान में अयोध्या, काशी और मथुरा के मंदिर में भगवान के दर्शन करेंगे।

इन दिनों यात्रा पर हैं रजनीकांत

UP के दौरे पर निकले सुपरस्टार रजनीकांत, कहा - 'सीएम के साथ देखूंगा फिल्म जेलर'

इन दिनों सुपरस्टार रजनीकांत लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में यात्रा कर रहे हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने उत्तराखंड के दौरे में शनिवार 12 अगस्त को बद्रीनाथ धाम की यात्रा की थी। वहीं अगले दिन उन्होंने गणेश गुफा, व्यास गुफा, माणा गांव और सरस्वती उद्यम के दर्शन किए इसके बाद 15 अगस्त को यानी मंगलवार को वह आध्यात्मिक दौरे पर रांची पहुंचे।

“जेलर” की कमाई

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ इन दिनों खूब धमाल मचा रही है। अब तक इस फिल्म ने दुनिया भर में 411 करोड़ की कमाई कर ली है। जबकि इंडिया ग्रॉस की बात करें तो यह 264 करोड़ की कमाई कर चुकी है। यह तमिल फिल्मों में फिल्मी दुनिया भर में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।