पुलिस की गिरफ्त में श्रीकांत त्यागी, नोएडा पुलिस ने मेरठ से पकड़ा

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: August 9, 2022

उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ अभद्रता और दादागीरी दिखाने के मामलें आरोपी नेता श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ की कई टीमें लगाई गईं थी। कड़ी मशक्कत के बाद एसटीफ की टीम ने जाल डालकर श्रीकांत त्यागी को मेरठ से पकड़ लिया गया है।

Also Read : मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने कोंग्रस पर साधा निशाना, दिया ये बड़ा बयान

श्रीकांत त्यागी को ऐसे समय में गिरफ्तार किया गया है, जब उसकी पत्नी को मंगलवार को दोबारा नोएडा फेज- 2 के थाने पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले भी त्यागी की पत्नी से रविवार को भी पूछताछ हुई थी। वहीं सोमवार को उसके अवैध निर्माण पर भी एक्शन हुआ है।