पुलिस की गिरफ्त में श्रीकांत त्यागी, नोएडा पुलिस ने मेरठ से पकड़ा

rohit_kanude
Published:
पुलिस की गिरफ्त में श्रीकांत त्यागी, नोएडा पुलिस ने मेरठ से पकड़ा

उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ अभद्रता और दादागीरी दिखाने के मामलें आरोपी नेता श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ की कई टीमें लगाई गईं थी। कड़ी मशक्कत के बाद एसटीफ की टीम ने जाल डालकर श्रीकांत त्यागी को मेरठ से पकड़ लिया गया है।

Also Read : मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने कोंग्रस पर साधा निशाना, दिया ये बड़ा बयान

श्रीकांत त्यागी को ऐसे समय में गिरफ्तार किया गया है, जब उसकी पत्नी को मंगलवार को दोबारा नोएडा फेज- 2 के थाने पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले भी त्यागी की पत्नी से रविवार को भी पूछताछ हुई थी। वहीं सोमवार को उसके अवैध निर्माण पर भी एक्शन हुआ है।