मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तैयारियां तेज, कांग्रेस ने तय किए 17 उम्मीदवार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 20, 2020
congress

भोपाल: मध्य्प्रदेश में 26 सीटों पर उपचुनाव होना है। उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। प्रदेश में लगातार बदल रहे सियासी दौरे के साथ उपचुनाव की तैयारियां चरम पर है।

इसी कड़ी में रविवार को कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में पूर्व सीएम कमलनाथ भी शामिल हुए। कमलनाथ सभी विधायकों से वन-टू-वन किया। इस दौरान उपचुनाव को लेकर रणनीति पर भी चर्चा हुई। इस बैठक में कांग्रेस ने 17 उम्मीदवारों के नाम भी तय कर लिए है।

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जल्द ही बाकी उम्मीदवारों के नामों पर फैसला कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्वे रिपोर्ट और फीडबैक के आधार पर नामों को फाइनल किया गया है। वहीं बाकी नामों पर बाद में फैसला लिया जाएगा। इस बाबत विधानसभा प्रभारियों और विधायकों से पीसीसी चीफ कमलनाथ चर्चा करेंगे।