UP Weather : मौसम एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल रही है। प्रदेश के सभी जिलों में बादलों की आवाजाही जारी है। 40 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज आंधी और हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है।वहीं कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग द्वारा कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। कई जिलों में भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है। शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभाग में 60 से अधिक जिलों में तेज बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में बारिश
लखनऊ के अलावा रायबरेली अमेठी कानपुर गाजियाबाद नोएडा आगरा मथुरा अलीगढ़ मेरठ ललितपुर बहराइच बाराबंकी गोंडा अयोध्या श्रावस्ती बलरामपुर गोरखपुर बस्ती वाराणसी चंदौली जौनपुर गाजीपुर बलिया सोनभद्र आजमगढ़ अंबेडकर नगर सुल्तानपुर प्रतापगढ़ प्रयागराज महाराज कुशीनगर पीलीभीत रामपुर आदि आसपास के जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है।
अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक उत्तर प्रदेश में फिलहाल आने वाली तीन से चार दिनों तक अलग-अलग इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का दौर देखने को मिलेगा। अगले 4 से 5 दिन में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है।
वहीं शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में कहीं पर बादल छाए रहे। कहीं बारिश रिकार्ड की गई है। 50 की रफ्तार से हवा चली है। वहीं मौसम के बदलाव का सबसे ज्यादा असर दिल्ली से सटे इलाकों में देखने को मिलेगा। गाजियाबाद आगरा मथुरा और नोएडा के कई जिलों में शुक्रवार को बारिश रिकार्ड की गई है।