होली पर मचने वाले हुड़दंग के लिए यूपी पुलिस ने किया ये इंतजाम

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 25, 2021

लखनऊ: होली रंगो का त्यौहार है लेकिन इस त्यौहार को भी बड़े अलग अलग अंदाज से मनाया जाता है , होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमे काफी हुडदंग भी मचता है। होली को बस अब दो दिन बचे है ऐसे में सबसे ज्यादा उत्तरप्रदेश में अनोखे तरीकों से मनाई जाने वाली होली को लेकर प्रशासन काफी अलर्ट नजर आ रहा है, क्योंकि यूपी में होली का एक अलग ही रूप देखने को मिलता है और यहाँ बड़ी ही धूम धाम से होली मनाई जाती है लेकिन कई बार होली के दिन लोगों के हुड़दंग से शांति पूर्ण माहौल बिग जाता है जिसके लिए प्रशासन अभी से एक्टिव हो गया है और अपनी तयारी में जुट चूका है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर इलाके में होली के लिए प्रशासन अभी से एक्टिव हो गया है और इस दिन धार्मिक अशांति न फैलने के लिए सारे बेहतरीन इंतजाम करने में जुट गया है। होली के दिन के लिए यूपी पुलिस ने सड़कों पर स्थित मस्जिदों को तिरपाल से ढकना शुरू कर दिया है, क्योंकि होली के दिन लोगों द्वारा काफी हो हल्ला होता है जिससे मस्जिदों पर रंग फेकने जैसी घटनाये होती है इसके लिए विवाद की स्थिति न बनने के लिए पोलिकेनाहोली के पहले ही मस्जिदों को प्लास्टिक कवर से ढक दिया है।

होली पर मचने वाले हुड़दंग के लिए यूपी पुलिस ने किया ये इंतजाम

होली को लेकर अभी से की जा रही तैयारियों की जानकारी देते हुए SP सिटी संजय कुमार ने बताया कि-“शहर में करीब 41 मस्जिद हैं, जिन्हें प्लास्टिक कवर से ढकने के साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की जाएगी। साथ ही पिछले साल होली पर जुलूस में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को अनुभव के आधार पर तैनात किया जाएगा।” साथ ही होली के दिन निकलने वाले जुलुस में होने वाली हलचल को काबू करने के लिए भी प्रशासन पहले ही तैयार नजर आ रहा है।