UP: वैक्सीन के दूसरे डोज को लेकर बड़ी लापरवाही, 20 लोगों को लगाया गया दूसरी कंपनी का टिका

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 28, 2021

देशभर में कोरोना का कहर अब भी जारी है. संक्रमण के चलते कई राज्यों में लगातार वैक्सीनेशन जारी है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. दरअसल, यहां औदहीं कला नाम के एक गांव में करीब 20 लोगों को पहली वैक्सीन कोविशील्ड की लगाई गई थी, वहीं दूसरी डोज में कोवैक्सीन लगा दी गई.


बता दें कि इस खबर के सामने आने के बाद ANM को ससपेंड कर दिया गया है. इस बड़ी लापरवाही में उस डॉक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने गावं वालों को वैक्सीन लगाई थी.

जानकारी के अनुसार, एक अप्रैल को औदहीं कला गांव में 150 लोगों को वैक्सीन लगी थी. तब दूसरी डोज के लिए 20 लोगों को 14 मई की तारीख दी गई थी. अब पहली डोज तो सभी को कोविशील्ड की लगा दी गई, लेकिन बाद में क्योंकि सरकारी केंद्र में कोवैक्सीन का स्टॉक आया, इसलिए उन 20 जनों को कोवैक्सीन लगा दी गई. ऐसे में कोरोना वैक्सीन का कॉकटेल बना दिया गया और गांव वालों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हुआ.