दिल्ली मे रद्द हुई विश्वविद्यालयों की परीक्षा, फाइनल ईयर के छात्रों को भी राहत

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 11, 2020

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण इन दिनों काॅलेज के छात्रों की समस्या बढ़ती जा रही है। इसी बीच दिल्ली के काॅलेजों की परीक्षाएं रद्द करने की खबर सामने आ रही हैै। जी हां आज दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि राज्य भर के सभी विश्वविद्यालयों में छात्रों के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। छात्रों का मूल्यांकन पिछली परीक्षाओं के आधार पर किया जाएगा। यह निर्णय तीसरे वर्ष के छात्रों पर भी लागू होता है।


बता दें कि बीते दिनों ही यूजीसी ने फैसला लिया था कि सितंबर तक विश्वविद्यालयों में फाइनल ईयर के सभी छात्रों की परीक्षा लेना होगा। तो वहीं दिल्ली में भी छात्रों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के खिलाफ परीक्षा ना लिए जाने के लिए विरोध किया था। मनीष सिसोदियां का यह आदेश पूरी दिल्ली की सभी विश्वविद्यालयों पर लागू किया जाएगा।