ममता पर भड़कें बाबुल सुप्रियो, कहा- सरकार हिंसा रोके, नहीं तो…’

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 20, 2020

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बढ़ती राजनीतिक हिंसाओं के बीच केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने बंगाल सरकार को जमकर निशाने पर लिया है. शुक्रवार को मुख़्यमंत्री मंमता बनर्जी की पार्टी पर भड़कते हुए सुप्रियो ने कहा कि, तृणमूल कांग्रेस को मतदाताओं को डराना-धमकाना बंद कर देना चाहिए. ऐसा नहीं होता है तो संविधान में इससे निपटने के लिए भी प्रावधान बना हुआ है.

बता दें कि बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ह्त्या का सिलसिला लगातार जारी है. इसे लेकर बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी पर आरोप लगते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में 130 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है.

आज एक समाचार चैनल से बातचीत में केंद्रीय मंत्री सुप्रियो ने कहा कि टीएमसी को अपने तौर-तरीके में बदलाव करना होगा. आगामी विधानसभा चुनाव में अब महज कुछ महीन का समय शेष रह गया है और सत्ता दल के कार्यकर्ता यह समझते है कि वे चुनाव के लिए वोटर्स को डराने-धमकाने में सफल रहेंगे और राजनीतिक हिंसा को अंजाम देंगे. तो इससे निपटने के लिए भारतीय संविधान में प्रावधान मौजूद है.

भाजपा की जीत का किया दावा…

बाबुल सुप्रियो ने इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा भी किया. बता दें कि 294 विधानसभा सीटों वाले बंगाल में 2021 में अप्रैल-मई माह में चुनाव हो सकते हैं. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं ने प्रदेश में काम करना शुक्र कर दिया है. सुप्रियो ने कहा कि बंगाल की जनता ने बीजेपी को वोट देने का मन बना लिया है. इससे पहले जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल का दौरा किया था तो बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा करते हुए कहा था कि अबकी बार, बंगाल में 200 पार.