उज्जैन। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह व पुलिस अधीक्षक उज्जैन सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में एडीएम महोदय जितेन्द्र चौहान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक पल्लवी शुक्ला के मार्गदर्शन में महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम के नेतृत्व में पुलिस बल, नगरनिगम, राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर राज्य शासन के निर्देशों के पालन में माफिया अभियान के अंतर्गत थाना महाकाल क्षेत्र में पांच बदमाशो द्वारा अवैध निर्माण व अतिक्रमण कर अवैध गतिविधिया संचालित कि जा रही थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए आज पुलिस/प्रशासन व राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को जमींदोज कराया गया।
ALSO READ: Indore News : नकली दवाइयों के साथ ही नकली ग्लूकोस भी बिक रहा है दवा बाजार में
CSP पल्लवी शुक्ला ने बताया कि आरोपी विजय और उसके भाई पर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। मारपीट, शराब बेचना, मादक पदार्थों की तस्करी, जानलेवा हमले जैसे संगीन अपराध भी शामिल हैं।

गुंडा/बदमाश का अपराधिक रिकार्ड :-
पहले बदमाश का अपराधिक रिकॉर्ड – बलात्कार, छेड़छाड़, मारपीट, गाली गलोच, 25 आर्म्स एक्ट, 13 जुआ एक्ट, आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम लूट, लूट का प्रयास, गृह भेदन, गृह अतिचार जैसी गंभीर धाराओं में 38 अपराध पंजीबद्ध है, व आरोपी के विरुद्ध 04 बार रासुका की कार्यवाही, व समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी जा चुकी है।
दूसरे बदमाश का अपराधिक रिकॉर्ड – डकैती की योजना, अपहरण, बलात्कार, छेड़छाड़, 25 आर्म्स एक्ट, मारपीट, गाली गलौज, लूट, लूट का प्रयास, गृह भेदन,प्राणघातक हमला, आबकारी अधिनियम जैसी गंभीर धाराओं में 25 अपराध पंजीबद्ध है।
तीसरे बदमाश का अपराधिक रिकॉर्ड – मारपीट, गाली गलोच, 25 आर्म्स एक्ट, 13 जुआ एक्ट लूट, लूट का प्रयास, गृह भेदन जैसी गंभीर धाराओं में 19 अपराध पंजीबद्ध है।
चौथे बदमाश का अपराधिक रिकॉर्ड – चोरी, मारपीट, हत्या का प्रयास,बलात्कार, गृह अतिचार जैसी गंभीर धाराओं में 10 अपराध पंजीबद्ध है।
पांचवें बदमाश का अपराधिक रिकॉर्ड – मारपीट, गाली-गलौज, हत्या का प्रयास, बलात्कार, 25 आर्म्स एक्ट, जैसी धाराओं में 08 अपराध पंजीबद्ध है।










