उज्जैन : कोरोना की वजह से प्रतिबंध बढ़ा, महाकाल की भस्मआरती में भक्तों नहीं मिलेगा प्रवेश

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 19, 2021

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकाल बाबा की भस्म आरती में शामिल होने के लिए भक्त दूर दूर से उज्जैन आते हैं। लेकिन अभी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब भक्त भस्म आरती में भक्त शामिल नहीं हो सकेंगे। इसका फैसला महाकाल मंदिर की समिति ने ये निर्णय लिया है। बता दे, इस फैसले से पहले ये कहा गया था कि महाशिवरात्रि के बाद भस्म आरती में श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा, लेकिन कोरोना के चलते इसे फिर टाल दिया गया है।

वहीं अब कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसको देखते हुए सरकार भी सख्त हो गई। क्योंकि अब रोजाना 30 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। इस ही रफ़्तार को देखते हुए पहले महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में निर्णय लिया गया था की शिवरात्रि के बाद पहले सोमवार से भस्म आरती में श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलने लगेगा, लेकिन, अब इस फैसले को आगे बढ़ा दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, न सिर्फ श्रद्धालु, बल्कि पण्डे-पुजारी भी बिना मास्क के महाकाल मंदिर में नजर नहीं आएंगे। इसको लेकर उज्जैन कलेक्टर और महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश पहले की तरह प्री-बुकिंग से ही मिल पाएगा। इसके अलावा रोजाना अलग-अलग स्लॉट में बुकिंग कराने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम की जाएगी। अब सिर्फ 1200 श्रद्धालु दर्शन कर पाएंगे।