MP

अयोध्या में हार पर उद्धव ठाकरे ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा- ‘BJP मुक्त राम अयोध्या की जनता ने दिखाये’

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 15, 2024

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में तगड़ा झटका लगा। लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर के प्रण प्रतिराज उत्तर प्रदेश में बीजेपी को सफलता नहीं दिला सके। यहां तक ​​कि फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र जहां अयोध्या पड़ता है, वहां भी बीजेपी हार गई. इसके बाद शिवसेना उभाटा नेता उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को अच्छे से घेरा। शनिवार को महाविकास अघाड़ी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने मजाक में कहा कि अयोध्या के लोगों ने राम को बीजेपी से मुक्त कर दिया है।

‘जनता को धन्यवाद देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की’

अयोध्या में हार पर उद्धव ठाकरे ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा- 'BJP मुक्त राम अयोध्या की जनता ने दिखाये'

महाविकास अघाड़ी ने शनिवार को राज्य की जनता को धन्यवाद देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उस वक्त बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा था कि मैंने 22 जनवरी को नासिक में बैठक की थी। उस दिन मुझे कालाराम मंदिर में भगवान राम के दर्शन हुए। उस जगह पर मैंने कहा था, हमें बीजेपी मुक्त राम चाहिए. फिर ये बीजेपी मुक्त राम अयोध्या की जनता ने दिखाये। वहां बीजेपी को सफलता नहीं मिली।

‘अगले चुनाव में देश की छवि बेहतर होगी’

नरेंद्र मोदी को यह समझना चाहिए था कि पूरे देश ने उन्हें प्रधानमंत्री का पद दिया है। लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आया। इसलिए इस बार के चुनाव में जनता ने सबक सीखा। अब किसी तरह उन्होंने अपना प्रधानमंत्री पद बचा लिया है। अब उनकी सरकार कितने दिनों तक चलेगी, कहा नहीं जा सकता। यदि वे गुजरात के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू करते हैं, तो उनके मूल राज्य में एक सुरंग होगी। कथा कहो तो मिथ्या है। लेकिन इनमें कोई सच्चाई नहीं है। उनकी मूर्खता उजागर हो गई है। देश की जनता जाग गयी। लोगों को मोदी पर भरोसा था। वह उठ गया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगले चुनाव में देश की छवि बेहतर होगी।