होली के पहले केन्द्रीय कर्मचारियों, पेंशनरों और ईपीएफओ के खाताधारकों के लिए दो बड़ी खुशखबरी आ सकती है। खबर है कि केन्द्र सरकार मार्च में महंगाई भत्ते (DA) और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पीएफ पर ब्याज दरों में वृद्धि कर सकती है।
सरकार होली से पहले 3% महंगाई भत्ता बढ़ाने का विचार कर रही है, जिसके बाद महंगाई भत्ते की नई दर 56% हो सकती है। यह वृद्धि 7वें वेतन आयोग के तहत होगी और इससे लगभग 48 लाख केन्द्रीय कर्मचारी और 69 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही, EPFO के कर्मचारियों और पीएफ खाताधारकों के लिए भी वित्त वर्ष 2024-25 में पीएफ पर ब्याज दर बढ़ाए जाने का अनुमान है। इस पर 28 फरवरी को एक अहम बैठक होगी।
![होली से पहले कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए दो गुड न्यूज़! वेतन में होगा बंपर इजाफा](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-10-at-3.02.49-PM.jpeg)
महंगाई भत्ता में 3% की वृद्धि
केंद्र सरकार हर साल दो बार केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते और राहत दर में संशोधन करती है, जो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के छमाही आंकड़ों पर आधारित होता है। इस बार जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता बढ़ने की संभावना है, क्योंकि जुलाई-दिसंबर 2024 के आंकड़ों के आधार पर डीए में 3% की वृद्धि होने का अनुमान है। इसका ऐलान होली के आसपास हो सकता है और इससे कर्मचारियों को 2 महीने का एरियर भी मिलेगा।
![होली से पहले कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए दो गुड न्यूज़! वेतन में होगा बंपर इजाफा](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
उदाहरण के लिए, जिन कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 18,000 रुपये है, उन्हें 3% बढ़ने पर 540 रुपये की वृद्धि मिलेगी। उच्चतम वेतन पाने वाले कर्मचारियों को 7,500 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। पेंशनभोगियों को भी इसका फायदा मिलेगा और उनकी पेंशन में 270 रुपये से 3,750 रुपये तक का इजाफा हो सकता है।
EPFO: पीएफ पर ब्याज दर में वृद्धि
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के खाताधारकों के लिए भी खुशखबरी है। 28 फरवरी को सेंट्रल बॉर्ड ऑफ ट्रस्टी (CBT) की बैठक होगी, जिसमें वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पीएफ पर ब्याज दर तय की जाएगी। पिछली बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पीएफ पर 8.25% ब्याज दर तय की गई थी। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय श्रम मंत्री करेंगे और इसमें इम्प्लॉयर एसोसिएशन और ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे।