बिहार में बनेंगे दो कोरोना अस्पताल, पीएम केयर फंड से बनाने की मंजूरी

Mohit
Published on:

पटना। देश करीब छह महीनों से कोरोना वायरस महामारी को झेल रहा है। वहीं कोरोना वायरस से निपटने के लिए बने पीएम केयर फंड से सरकार कोरोना अस्पताल बनाने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कोरोना महामारी से बचने के लिए दो कोरोना अस्पताल बनाए जा रहे हैं। 500 बेड वाले ये अस्पताल पटना और मुजफ्फरपुर में बनाए जाएंगे। बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस के करीब 1 लाख 22 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

जबकि बिहार में कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का हाल पहले से काफी खराब है। जिसे देखते हुए सरकार ने पीएम केयर फंड से दो कोरोना अस्पताल बनाने की इजाजत दी है। बता दें कि बिहार में बनने जा रहे दोनों अस्पताल को बनाने की जिम्मेदारी डीआरडीओ को दी गई है।

बता दें कि बिहार में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी अब तेजी से बढ़ रही है। बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान नौ और मरीजों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई है। जिसके बाद अब यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 610 हो गई है।