उत्तरप्रदेश के उन्नाव में दर्दनाक हादसा, ट्रक से टकराई यात्री बस, 5 की मौत, 15 घायल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 28, 2024

उन्नाव : उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले में आज दर्दनाक बस हादसा हुआ, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक घायल हो गए। हादसा उन्नाव-हरदोई मार्ग पर सफीपुर कोतवाली के जमालुद्दीन गांव के पास हुआ।


पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक तेज रफ्तार ट्रक ने यात्रियों से भरी बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बस से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हादसे के कारण उन्नाव-हरदोई मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया और यातायात को सुचारू करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक की तलाश जारी है।