गणेश कैप मार्ट की गली के व्यापारियों ने पार्किंग को लेकर विरोध जताया

कृष्णपुरा में गणेश कैप मार्ट वाली गली के व्यापारी इन दिनों बेहद परेशान हैं इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि गणेश कैप मार्ट में आने वाले ग्राहकों द्वारा सड़क पर ही अपने वाहन खड़े कर दिए जाते हैं और इस वजह से दिन भर यहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है यहां व्यापारियों का कहना है कि उनकी दुकान पर आने वाले ग्राहकों को पार्किंग के लिए जगह नहीं मिलती इसके अलावा ग्राहक भीड़ देखकर वापस चले जाते हैं उनको लगता है कि उनके वाहन यहां पर पार्क नहीं हो पाएंगे ।

ALSO READ: प्रशासनिक असहयोग से खफा व्यापारिक संगठनों की कल जो पंचायत

कुल मिलाकर इस पूरे मुद्दे को ले लेकर व्यापारियों ने अपना विरोध जताया है और प्रशासन से तथा नगर निगम से अपील की है कि कृष्णपुरा की इस गली को गणेश कैप मार्ट की अवैध पार्किंग से बचाया जाए ताकि वे भी यहां पर व्यापार कर सकें उन्हें पहले ही लॉकडाउन के कारण काफी नुकसान हो चुका है और अब यह गली पूरी तरह से अवैध पार्किंग की भेंट चढ़ रही है ।