प्रशासनिक असहयोग से खफा व्यापारिक संगठनों की कल जो पंचायत

Share on:

इंदौर। राजबाड़ा को आदर्श बनाने की पहल करने वाले व्यापारिक संगठन प्रशासन के असहयोग को अब शहर के सभी व्यबसायिक संघठनो के बीच जनपंचायत कर ओर अधिक धारदार अभियान बनाने की तैयारी कर रहा है। स्मार्ट सिटी के सबसे अहम प्रोजेक्ट में राजबाड़ा ओर उसके आस पास के एरिया शामिल है लेकिन प्रशासन को सड़क अरुद्धता के मसले पर अचानक खामोश हो जाना अब बहुत चुभता सवाल बन रहा है । इंदौर रिटेल गारमेन्ट्स एसोशियन के अध्यक्ष अक्षय जैन सचिव महेश गौर ने बताया कि व्यापरियों ने सड़क पटरी हाथ फेरी वालो की कब्जेदारी हटाये जाने की मांग को लेकर प्रशासन की बेरुखी से खफा होकर आधे दिन दुकाने बंद के साथ बड़ी तादात की मानव श्रंखला बनाकर प्रशासन का ध्यानाकर्षित कराने की कोशिश की।

ALSO READ: Indore: कांग्रेस प्रवक्ता पर जिला बदर की दमनकारी कार्यवाही

गौरतलब रहे कि प्रशासन बड़े बड़े दावे कर शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत वर्षों पुराने बड़े बड़े भवन आशियाने व्यबसायिक संस्थान तोड़ने की मुनादी करवाई जा रही है । बड़े गणपति से कृष्णपूरा तक सैकड़ों की संख्या में तोडफोड़ की जा रही है । लेकिन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गोपाल मंदिर जहां से पूर्व में 135 दुकाने हटाई अब वहां सड़क पटरी कब्जेदारी कारोबार हो रहा है उस पर प्रशासन खामोश क्यो ? विदित रहे कि व्यापारिक संघठनो की मांग पर नगर निगम आयुक्त ने 20 दिनों तक राजबाड़ा ओर उसके आस पास मुनादी कर सड़क पटरी ठेला के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया था लेकिन 15 अगस्त से प्रशासन ने रिमूव्हल हटाई ओर कब्जेदार फिर से सड़क पर कारोबार करने लगे है।

मध्य क्षेत्र की सात व्यापारिक संगठनों ने राजबाड़ा को आदर्श बनाने की मुहिम की ओर अपने कदम बढ़ाए लेकिन दुर्भाग्य है कि प्रशासन उसी सड़क अवरुद्धता को हटाने में असहाय बना खामोश है । व्यापरियों की विशाल मानव श्रंखला देख लेने के बाद भी प्रशासन की कार्य पद्धति धड़कने थमी होना एक चिंता का विषय बन चुका है । राजबाड़ा को आदर्श बनाने की मुहिम में जुड़े वयबसायिक संगठनों के समन्वयकद्वय अक्षय जैन अविनाश शास्त्री ने बताया कि अब 5 सितंबर 2021 को दिन के 12 बजे इंदौर क्लॉथ मार्केट कन्या शाला सभागृह में इंदौर के एक दर्शन से ज्यादा व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि वक्ताओं की उपस्थिति में जनपंचायत लगाकर अब इस मुहिम को और अधिक प्रभावी अंदाज में शासन प्रशासन के सामने रखने का निर्णय किया है ।

इंदौर अहिल्या चेम्बर्स आफ कॉमर्स के रमेश खंडेलवाल सुशील सुरेका, मध्य प्रदेश औद्योगिक संग़ठन के गौतम कोठारी, इंदौर क्लॉथ मार्केट व्यापारी महासंघ के हंसराज जैन कैलाश मुंगड , पत्थर गोदाम व्यापारी संघ के गोविंद अग्रवाल, मध्य प्रदेश रेडीमेड वस्त्र निर्माता संघ के अध्यक्ष आशीष निगम, इंदौर गारमेन्ट्स ट्रेडिंग एसोशियन के अध्यक्ष संजय हबलानी , इंदौर बर्तन निर्माता विक्रेता संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र मेहता , राजेश मित्तल, सीतलामाता बाजार व्यापारी संघ के हेमा भैया पंजवानी, पिपली बाजार व्यापारी संघ के कैलाश खंडेलवाल, श्रीजी अग्रवाल,बोहरा बाजर व्यापारी संघ खुजेमा बादशाह, मारोठिया बाजार व्यापारी संघ के उमेश जैन , आड़ा बाजार चूड़ी व्यापारी संघ गोपालमन्दिर व्यापारी संघ के गोपाल परिहार , रविन्द्र विजयवर्गीय, राजबाड़ा चौक फुटकर व्यापारी संघ शैलेन्द्र जैन , सुभाषचोक व्यापारी संघ के राजेश जैन, नवीन सोलंकी के अलावा ख्यातनाम शिल्पज्ञ अतुल सेठ,अभ्यास मंडल के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, शिवाजी मोहिते भी इस जनपंचायत को सम्बोधित करेगे।

इस जनपंचायत के बाद आवश्यक हुआ तो राजबाड़ा को आदर्श व्यवस्यायिक क्षेत्र बनाने की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा से भी मुलाकात कर सड़क कब्जेदारी कारोबार से स्मार्ट सिटी अहम प्रोजेक्ट ओर बेतरतीब हालात की स्थिति बताने भोपाल भी जाएंगे। मध्य क्षेत्र के व्यापरियों का मानना है कि हम शहर हित के लिए हम आवाज उठा रहे हैऔर जिन्हें शहर की व्यबस्थाओ करने का जिम्मा मिला है वह क्यो खामोश है ।