राजबाडा में सालों बाद व्यापारियों को मिली राहत, गणेश केप वाली गली अभी भी बदतर

Akanksha
Published on:

राजवाड़ा के आसपास का एरिया आज बेहद खुला खुला दिखाई दिया खासकर शिव विलास पैलेस के बाहर जो ठेलों की भरमार होती थी वहां पर आज एक भी ठेला नहीं था और व्यापारी भी बेहद राहत महसूस कर रहे थे ।

ALSO READ: मैरिज पोर्टल से तय हुई शादी दहेज में मांगी कार पुलिस में मामला दर्ज

उनकी दुकानों पर ग्राहक सीधे आ सकता था इसके पहले ठेलो के कारण दुकान पीछे दब गई थी और ग्राहक भी वहां तक आने में संकोच करते थे लेकिन व्यापारियों द्वारा जो संघर्ष किया गया उसी का नतीजा है कि सालों बाद राजबाड़ा एरिया सुधर गया है इसी तरह कृष्णपुरा में गणेश कैप मार्ट वाली जो गली न्यूसेंस का कारण बनी हुई थी उसमें भी आज सुधार देखा गया हालांकि गणेश कैप मार्ट की पार्किंग आज भी सड़क पर हो रही है लेकिन इसी गली में जो ठेले खड़े रहते थे उन्हें आज नगर निगम ने हटा दिया है अब बारी है गणेश कैप मार्ट के ग्राहकों की जो पार्किंग सड़क पर होती है उसे हटाने की ।

 

सड़क पर से यह पार्किंग हटने के बाद इस इलाके के व्यापारियों को भी राहत मिल सकेगी