कल से उज्जैन में लगा टोटल लॉक डाउन, कलेक्टर ने की घोषणा

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 20, 2021

उज्जैन । कलेक्टर आशीष सिंह ने 21 अप्रैल बुधवार से टोटल लॉक डाउन की घोषणा कर दी है। इसके अलावा विवाह समारोह और अन्य मांगलिक कार्यों पर भी रोक लगा दी गई है। क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। उज्जैन में बुधवार से जो भी सड़कों पर दिखेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि उज्जैन में कोरोना और अन्य बीमारियों से कई लोगों की लगातार मौत हो रही थी, जिससे शहर भर में दहशत का माहौल बन गया था। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने एक बार फिर जनहित में बड़ा फैसला लिया है।