आज भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिली रौनक, सेंसेक्स 39 अंक बढ़कर 65,727 पर खुला, निफ्टी में भी तेजी

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: August 11, 2023

Market Update : शुक्रवार 11 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार में शुरूआती कारोबार में मामूली तेजी देखने को मिल रही है। जिसके तहत सेंसेक्स 39 अंक बढ़कर 65,727 के स्तर पर खुला। इसी के साथ निफ्टी में भी 11 अंको की तेजी देखने को मिली, निफ्टी 19,554 के स्तर पर ओपन खुला। भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार के दिन शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 8 में तेजी देखने को मिल रही है।

LIC का नेट प्रॉफिट 1300% बढ़ा

देश की सबसे प्रसिद्द इंश्योरेंस कंपनी LIC ने कल अपनी पहली तिमाही के रिजल्ट्स अनाउंस किए। जिसके तहत कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 1,300% बढ़कर 9,544 करोड़ रुपए रहा है। जानकारी में सामने आया है कि इन्वेस्टमेंट पर ज्यादा इनकम के चलते कंपनी के मुनाफे में यह बढ़त देखने को मिली है। दरअसल LIC को एक साल पहले की समान तिमाही में 682 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था। वही इस तिमाही में कंपनी का ग्रॉस NPA 2.48% रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 5.84% था। गौरतलब है इसके बाद भी कंपनी का नेट NPA पिछले साल के बराबर शून्य ही रहा है।

गुरुवार के दिन भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 130 अंक की गिरावट के साथ ओपन हुआ। वही निफ्टी 19,600 के स्तर पर खुला। गुरुवार के शुरूआती बाजार में निफ्टी पर ओएनजीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, अडाणी एंटरप्राइजेज, बीपीसीएल और एचडीएफसी लाइफ के शेयर लाभ में रहे जबकि हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

कल गिरावट पर बंद हुआ शेयर बाजार!

वही दिन के अंत में सेंसेक्स 307 अंक टूटकर 65,688 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में 89 अंको की गिरावट देखने को मिली, ये 19,543 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 में तेजी और 19 में गिरावट देखने को मिली थी।