I.N.D.I.A की तीसरी बैठक का आज दूसरा दिन: विपक्ष में सशक्ति की तैयारी जारी, सीट बंटवारे के लिए क्षेत्रीय कमेटी बनाने पर हो सकता है मंथन

RishabhNamdev
Published:

मुंबई, 1 अगस्त: आज मुंबई में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल अलायंस (I.N.D.I.A) की तीसरी बैठक का दुसरे दिन का आयोजन हो रहा है। इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन होटल ग्रैंड हयात में सुबह 10 बजे से किया गया है। इस अवसर पर विपक्षी गठबंधन आज दोपहर तक अपने लोगों के नाम और कन्वीनर (संयोजक) का एलान कर सकता है।

लोगो में रंगीनता की तैयारी
सूत्रों के मुताबिक, लोगो को तिरंगे के रंगों में रंगने की तैयारी जोरों पर है। I.N.D.I.A के लोगो में IN अक्षरों को केसरिया रंग में रंगा जा सकता है, जबकि D अक्षर पर सफेद रंग और IA अक्षरों पर हरा रंग हो सकता है। इस सम्मति के बाद लोगो का अनावरण भी आज ही हो सकता है।

I.N.D.I.A की तीसरी बैठक का आज दूसरा दिन: विपक्ष में सशक्ति की तैयारी जारी, सीट बंटवारे के लिए क्षेत्रीय कमेटी बनाने पर हो सकता है मंथन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक का आज दूसरा दिन: विपक्ष में सशक्ति की तैयारी जारी, सीट बंटवारे के लिए क्षेत्रीय कमेटी बनाने पर हो सकता है मंथन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक का आज दूसरा दिन: विपक्ष में सशक्ति की तैयारी जारी, सीट बंटवारे के लिए क्षेत्रीय कमेटी बनाने पर हो सकता है मंथन

सीट शेयरिंग के लिए उत्सुक
चुनाव समय से पहले होने के अटकलों के बीच गठबंधन नेताओं ने सीट शेयरिंग के लिए एक फॉर्मूले की तैयारी करने का प्रयास किया है। इसके लिए क्षेत्रीय स्तर पर कमेटियां बनाने की भी चर्चा हो रही है।

नेताओं का पूर्वाभ्यास
इस बैठक के पहले दिन, 31 अगस्त को, 28 दलों के नेताओं ने शिरकत की थी। इस अवसर पर उन्होंने देश और संविधान की रक्षा के लिए साथ आने की प्रतिबद्धता दिखाई थी। गठबंधन नेताओं ने भाजपा के खिलाफ साझा प्रोग्राम तैयार करने का निर्णय भी लिया है।