आज ₹2000 के गुलाबी नोट बदलने का आखिरी दिन, आपके पास आगे रहेगा ये मौका

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: October 7, 2023

अगर आपके पास अभी भी 2000 रुपए के गुलाबी नोट हैं, तो आज आखिरी मौका है कि आप उन्हें बैंक में जमा करा दें या उन्हें बदल लें। पहले, इन नोटों को बदलने की डेडलाइन 30 सितंबर थी, लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इस तिथि को 7 अक्टूबर 2023 तक बढ़ा दिया था। अब आपके पास आज ही का अवसर है इन नोटों को बदलने या जमा करने का।

बता दे कि, अगर आप आज भी किसी कारणवश इन नोटों को बैंक में जमा नहीं कर पाते हैं, तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आपके पास आगे भी मौका रहेगा, लेकिन आपको इन नोटों को बदलने के लिए 8 अक्टूबर 2023 और उसके बाद रिजर्व बैंक के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में जाना होगा। आप एक बार में 20 हजार रुपए के नोट ही बदल सकेंगे। आप इन नोटों को भारतीय पोस्ट के जरिए भेज सकते हैं, और यह रकम आपके खातों में जमा की जाएगी।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 19 मई को इन गुलाबी नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया था, और उनकी वापसी के लिए 30 सितंबर 2023 को तिथि तय की थी, लेकिन फिर आखिरी समय में यह तिथि 7 अक्टूबर कर दी गई थी। 2000 रुपए का नोट 2016 में मार्केट में आया था जब सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया था।

दरअसल नोटबंदी के दौरान 500 और 1000 के नोटों की जगह पर 2000 के गुलाबी नोट का वितरण किया गया था, लेकिन साल 2018-19 से रिजर्व बैंक ने इन नोटों की छपाई बंद कर दी थी।