आज देशभर में भारी बारिश की संभावना, इन 15 राज्यों में जारी हुआ अलर्ट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 7, 2021
Delhi Weather update

अचानक बदले मौसम के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों के तापमान में गिरावट आई है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान देश के 15 से ज्यादा राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. वहीं, दिल्ली व आस पास के राज्यों में धूल भरी आंधी और गर्जना के साथ बारिश के आसार हैं.

दिल्ली में गुरुवार को हुई बारिश के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट आई. इससे दिल्लीवासियों को काफी राहत मिली. दिल्ली में गरज चमक के साथ धूल भरी हवाएं चलीं. इससे पहले गुरुवार की सुबह में गर्मी रही क्योंकि न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री अधिक था.

मौसम विभाग के मुताबिक देश के कई राज्यों में आज से कल तक यानी 07 मई और 08 मई को बारिश हो सकती है. पश्चिम बंगाल, केरल, कर्नाटक, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज वर्षा संभव है. वहीं, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी व बादलों की गरज के साथ बारिश की संभावना है.