टीएमसी कोरोना से भी खतरनाक वायरस, भाजपा उसका टीका : बंगाल BJP अध्यक्ष

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 23, 2020

कोलकाता : बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और सत्तादल टीएमसी के बीच ज़ुबानी जंग लगातार जारी है. इसी कड़ी में अब बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने टीएमसी पर करारा हमला बोला है. घोष ने टीएमसी को कोरोना वायरस से भी खतरनाक बताया है. वहीं भाजपा को उससे छुटकारे का टीका करार दिया है. घोष ने कहा कि, ”टीएमसी कोविड-19 से भी ज्यादा खतरनाक वायरस है. अगले साल विधानसभा चुनावों में भाजपा टीका टीएमसी वायरस को खत्म कर देगा.”

दिलीप घोष ने कहा है कि, ”जब हम सत्ता में आएंगे तब हम भाजपा कार्यकर्ताओं और अन्य विपक्षी कार्यकर्ताओं पर लगाए गए सभी झूठे मामलों को वापस लेंगे. लेकिन हमें प्रताड़ित करने वाले टीएमसी सदस्यों को अंजाम भुगतना होगा. हम उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.”’ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि, ”बीरभूम में वैसे ही रोड शो की योजना बनाकर टीएमसी भाजपा का अनुकरण कर रही है. उन्हें केंद्र के सुशासन के उदाहरण को भी अपनाना चाहिए. टीएमसी सरकार पश्चिम बंगाल में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं को लागू करने की मंजूरी नहीं देती.”

टीएमसी ने किया पलटवार…

दिलीप घोष के बयान पर टीएमसी ने भी जवाब दे दिया है. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा है कि, ”हम ऐसे बयानों पर टिप्पणी नहीं करना चाहते. यह भाजपा की मनोदशा दर्शाती है. प्रदेश के लोग उन्हें माकूल जवाब देंगे.”

अप्रैल-मई 2021 में बंगाल चुनाव…

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई 2021 में आगामी विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है. इस चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी के बीच सीधी और जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी. बंगाल में विधानसभा की कुल 294 सीटें हैं.