तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप, दिल्ली पुलिस अलर्ट, शुरू किया सर्च ऑपरेशन

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 14, 2024

नई दिल्ली : दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, मंगलवार को तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। इस घटना ने जेल प्रशासन और दिल्ली पुलिस में हड़कंप मचा दिया है। धमकी भरे ईमेल में दावा किया गया है कि जेल परिसर के अंदर बम लगाए गए हैं जो “अगले कुछ घंटों” में विस्फोट कर देंगे।


वहीं, इस ईमेल में आगे कहा गया है कि यह “कोर्ट ग्रुप” नामक एक संगठन द्वारा किया गया एक “हत्याकांड” होगा। यह धमकी पिछले कुछ हफ्तों में दिल्ली के कई स्कूलों, अस्पतालों और एयरपोर्ट को भेजे गए समान धमकी भरे ईमेल की एक श्रृंखला का हिस्सा है। इन सभी ईमेल को “courtisgod123@beeble.com” नामक एक ही ईमेल आईडी से भेजा गया है।

धमकी भरे ईमल में लिखा है कि मैंने आपकी बिल्डिंग के अंदर बम रखे हैं। ये सभी बम अगले कुछ घंटों में विस्फोट करेंगे। यह कोई मामूली धमकी नहीं है। आपके पास बम को निष्क्रिय करने के लिए कुछ घंटे हैं, नहीं तो बिल्डिंग (तिहाड़ जेल) के अंदर निर्दोष लोगों का खून आपके हाथों में होगा। साथ ही इस ईमेल में नीचे लिखा है कि इस हत्याकांड के पीछे ‘Court’ समूह का हाथ है।

पुलिस जांच में जुटी:

दिल्ली पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी है और धमकी भरे ईमेल की सत्यता को सत्यापित करने के लिए जेल परिसर में व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। जेल अधिकारियों ने भी सुरक्षा उपायों को कड़ा कर दिया है और आगंतुकों की सघन जांच की जा रही है। बता दें कि, हल ही में अस्पताल और स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।