ऐसे मनाया जा रहा देशभर में स्वतंत्रता दिवस, देखे तस्वीरें

Mohit
Updated on:

नई दिल्ली। आज देशभर में 74वें स्वतंत्रता दिवस की धुम है। देश में हर जगह आज जश्न का माहौल है। देश की राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराकर और राष्ट्र को इस कोरोना काल में संबोधित किया।

इसके अलावा देश के हर हिस्सें में इस पर्व को बड़ी धुमधाम से मनाया जा रहा है। यहीं नहीं विदेशों में भारतीय स्वतंत्रता दिवस की धुम आज देखी जाएगी।

इस बार अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहने वाले भारतीय पहली बार 15 अगस्त को टाइम्स स्क्वायर पर तिरंगा लहराते हुए देखेंगे।

वहीं न्यूयॉर्क की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग भी हर साल की तरह इस बार भी तिरंगे के रंगों से जगमगाती नजर आएगी।

इसके अलावा देश के बड़े शहरों की तमाम बड़ी इमारतों और स्मारकों को तिरंगे के रंग की रोशनी से सजाया गया है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर भारत के सबसे ऊंचे और लंबे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टॉवर को भी तिरंगे के रंगों वाले रोशनी से सजाया गया जो देखने में यात्रियों को बेहद आकर्षक लग रहा था।