‘यह चुनाव खतरे की घंटी की तरह, अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो..’ चुनावी सभा में बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: May 5, 2024

देश में नेताओं की जुबानी जंग जारी है। इसी बीच आज रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पश्चिम बंगाल के दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल के मालदा में जनता को सम्बोधित किया। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर तंज कसा है।

उन्होंने कहा कि मैं विदेशों में जमा काला धन वापस लाऊंगा और सबके खाते में 15 लाख रुपए आएंगे। मैं किसानों की आय दोगुनी करूंगा। मैं युवाओं को 2 करोड़ नौकरियां दूंगा। लेकिन इन सभी वादों में से कुछ भी नहीं हुआ। मोदी झूठों का राजा है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह भी कहा कि देश 45 साल में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी का सामना कर रहा है, लेकिन उन्हें कोई चिंता नहीं है। अगर हम इस बारे में बात करते हैं, तो वे कहते हैं कि कांग्रेस दो भैंसों में से एक को गायब कर देगी। अगर हम महंगाई की बात करते हैं, तो वे कहते हैं कि हम आपकी ज़मीन हड़प लेंगे। अगर बीजेपी सत्ता में आती है, तो मोदी तानाशाह बन जाएगा। ये चुनाव खतरे की घंटी की तरह हैं।